Ayodhya News : समाजवादी पार्टी ने शिवम यादव के परिजनों को दी आर्थिक सहायता 

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अयोध्या : सोहावल तहसील में तैनात लिपिक शिवम यादव के परिवार वालों को शुक्रवार को समाजवादी पार्टी की ओर से आर्थिक सहायता प्रदान की गई। 

पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन के नेतृत्व में जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव व महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने शहीद राजकुमार यादव के सपुत्र  शिवम यादव के परिवार से मुलाकात की। पूर्व मंत्री ने कहा कि पूरी समाजवादी पार्टी शहीद राजकुमार यादव के बेटे शिवम यादव के परिवार के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि आज योगी सरकार में नौकरशाही हावी है। जिस तरह से शिवम यादव को परेशान किया जा रहा था उसको मानसिक पीड़ा दी जा रही थी वो निंदनीय है। सरकार से मांग है कि शिवम के परिवार को 1करोड़ का मुआवजा व परिवार में किसी व्यक्ति को नौकरी दी जाए।

जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा कि पूरी पार्टी इस दुःख की घड़ी में परिवार के साथ खड़ी है। बताया गया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष  अखिलेश यादव ने भी मृतक परिवार का फोन द्वारा हालचाल लिया व पूरी मदद करने का आश्वासन भी दिया है। सपा प्रवक्ता राकेश यादव ने बताया इस मौके पर महासचिव हामिद जाफर मीसम, प्रदेश सचिव राम अचल यादव, रक्षा राम यादव, चौधरी श्रीचंद यादव, राकेश पांडेय, प्रवीण राठौर, अंगद यादव, जगन्नाथ यादव, राम अंजोर यादव समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:- Alvida ki namaz 2025 :जुमातुल विदा की नमाज़ में बरसे आंसू, मुल्क में अमन के लिए हुईं दुआएं

संबंधित समाचार