Ayodhya fire incident news : दर्जन भर से ज्यादा घरों में लगी भयावह आग, गृहस्थी जलकर राख
अयोध्या : महाराजगंज थाना क्षेत्र के रामपुर पुवारी मजरे सीताराम का पुरवा के निषाद बस्ती में शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे अचानक लगी आग से दर्जनों घर आग के चपेट में आ गए। सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड दस्ते ने जब तक आग पर काबू पाया तब तक लोगों की गृहस्थी के सामान राख हो गए।
रामपुर पुवारी माझा मजरे सीताराम का पुरवा में शुक्रवार दोपहर राम सिंगार के घर से अचानक आग की लपटें उठी और देखते ही देखते रामजग निषाद, दुलारे निषाद, रामकरण निषाद, रामकुमार निषाद, राम प्रसाद निषाद, राम सिंगर निषाद, राम आशीष निषाद, अनिरुद्ध निषाद, राम प्रवेश निषाद, अनंत राम निषाद, संतराम निषाद, जैसराज निषाद, रामशरण निषाद, रामकरन निषाद और कल्ला निषाद की पूरी गृहस्थी राख हो गई।
सूचना मिलते ही जिला पंचायत सदस्य राजमणि यादव ने सभी अग्नि पीड़ितों को तत्काल भोजन आदि मुहैया कराया तथा प्रशासन से सभी अग्नि पीड़ितों को आवास व तत्काल सहायता की मांग किया। ग्राम प्रधान रमेश निषाद ने प्रशासन से सभी अग्नि पीड़ितों के लिए तत्कालीन सहायता की मांग किया।
सूचना मिलते ही एसडीएम सदर विकास दुबे, थानाध्यक्ष महाराजगंज राजेश सिंह मौके पर पहुंचे। आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका। लेखपाल देशदीपक ने बताया कि अग्नि पीड़ितों की सूची तैयार कर अविलंब राहत सामग्री का वितरण कराये जाने का निर्देश मिला है। अधिकारी अभी भी गांव में मौजूद है।
यह भी पढ़ें:- Barabanki News : सबका साथ सबका विकास की नीति पर काम कर रही सरकार- सतीश शर्मा
