लखीमपुर खीरी: महिला सिपाही की मां और मामा पर FIR, घर में आग लगाने के मामले में कार्रवाई

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: थाना भीरा पुलिस ने गांव बस्तौली में महिला के घर में आग लगाने के मामले में एसपी के आदेश पर एक महिला सिपाही की मां और मामा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

थाना भीरा के गांव बस्तौली निवासी रहमतुन पत्नी नशारत ने बताया कि गांव की जय देवी की पुत्री शिवांगी उर्फ पूनम गोंडा जिले में महिला कांस्टेबल के पद पर तैनात है। महिला ने जय देवी से 11 मार्च 2022 को जमीन ली थी। जमीन के गड्ढे पाटकर समतल किया और छप्पर डालकर परिवार के साथ रहती थी।

उसने प्रधानमंत्री आवास योजना में आवेदन किया, जिसकी जांच आई थी। इस पर जयदेवी की नीयत खराब हो गई और जमीन पर कब्जा करने के लिए 15 फरवरी 2025 की उसकी झोपड़ी में आग लगा दी। आग में जमीन के कागज, गाड़ी, अंत्योदय कार्ड सहित सारा सामान जल गया। सरकार से उसे मुआवजा नहीं मिला है। जब वह अपने घर पर जाती है तो विपक्षी जय देवी और उसका भाई प्रमोद दीक्षित बांका लेकर दौड़ता है।

पुलिस ने दिमागी मरीज होने की लगाई जांच रिपोर्ट
रहमतुन ने एसपी को दिए शिकायती प्रार्थना पत्र में कहा है कि थाना भीरा पुलिस आरोपी की पुत्री शिवांगी उर्फ पूनम और दामाद के पुलिस में होने के कारण दबाव में हैं। उन्होंने घटना की शिकायत दर्ज कराई तो जयदेवी ने डॉक्टर से मिलकर अपने को दिमागी मरीज दिखा कर पुलिस से मिलकर झूठी आख्या लगवा दी। एसपी ने मामले को गंभीरता से लिया और एसओ को जांच कर रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए। एसपी के आदेश पर पुलिस ने महिला आरक्षी की मां जय देवी और उसके मामा प्रमोद दीक्षित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। जांच एसआई बृजेश कुमार सिंह को सौंपी है।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: ट्रक से कुचलकर बाइक सवार युवक की मौत, साथी घायल

संबंधित समाचार