लखीमपुर खीरी: शराब बिक्री बंपर ऑफर पर भड़की AAP, डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: शराब बिक्री पर एक बोतल के साथ दूसरी और तीसरी बोतल फ्री दिए जाने के बंपर ऑफर पर भड़की आम आदमी पार्टी ने शनिवार को प्रदेश कमेटी के आवाहन पर डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया और राज्यपाल को संबोधित तीन सूत्री मांग पत्र डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल को सौंपा।
आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि प्रदेश की सरकार ने शराब बिक्री पर बंपर ऑफर दिया है। सरकार शराब की एक बोतल के साथ दूसरी और तीसरी तक बोतल मुफ्त देने की योजना चला रही है। इससे न केवल समाज को नैतिक रूप से कमजोर किया जा रहा है। बल्कि यह नागरिकों के स्वास्थ्य और भविष्य के लिए भी गंभीर खतरा उत्पन्न कर रही है। यह योजना ये संदेश देती है कि शराब को एक प्रोत्साहन के रूप में पेश किया जा रहा है, जिससे राज्य में शराब के सेवन को बढ़ावा मिलेगा।
उत्तर प्रदेश में पहले से ही सामाजिक और आर्थिक असमानताएं बढ़ रही हैं और इस तरह की योजनाएं केवल इन असमानताओं को और बढ़ा सकती हैं। यह योजना युवाओं के लिए एक नकारात्मक संदेश भेजती हैं। शराब की लत को बढ़ावा देती हैं, जो स्वस्थ और समाज के लिए घातक है। उन्होंने कहा कि बंपर ऑफर से कई शराब दुकानों पर लोगों में होड़ मची है। वे बम्पर ऑफर का फायदा उठाना चाहते हैं।जिससे कानून व्यवस्था के बिगड़ने कभी लगातार खतरा बना हुआ है।
सरकार अहम मुद्दों पर निर्णय लेने के बजाय समाज को नशे की तरफ धकेल कर योगी सरकार समाज को असली मुद्दों से भटकाना चाहती है। ज्ञापन में शराब पर दिए गए बंपर ऑफर को तत्काल समाप्त करने, शराब के प्रचार प्रसार पर सख्त रोक लगाने, समाज के अन्य वर्गों में शराब से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूकता अभियान चलाने और शराब के दुरुपयोग के कारण हो रही सामाजिक समस्याओं को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाने की मांग की गई है। इस दौरान शिव कुमार चौहान, अरुण वर्मा, गगन खन्ना, मनोज, सचिन वर्मा, हाशिम सिद्दीकी, निर्मल सिंह, उपेन्द्र, दीपू शादाब खान, ज्ञान प्रकाश त्रिवेदी, शेरा समेत कई कार्यकर्ता साथी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- कासगंज: सपा सांसद के बयान पर बवाल, एमएलसी रजनीकांत महेश्वरी ने बताया सनातन विरोधी
