कासगंज: शराब बिक्री पर फ्री ऑफर के विरोध में उतरी आम आदमी पार्टी

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

कासगंज, अमृत विचार। प्रदेश भर में शराब की बिक्री पर ऑफर दिए जा रहे हैं। जिसको लेकर आम आदमी पार्टी ने विरोध जताया है और इसे रोके जाने के लिए राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी अनेकपाल दिया है। ऐसी ऑफर को समाज के लिए घातक बताया है।

जिलाध्यक्ष सुधाकर सिंह ने कहा कि राज्य के कई जनपद में शराब की बिक्री के लिए एक पर एक फ्री की स्कीम चल रही है। कई स्थानों पर शराब के दाम बहुत कर उसे बेचा जा रहा हैं। ऐसे कार्य की आम आदमी पार्टी निंदा करती है। उन्होंने कहा कि इसे जल्द ही सरकार को रोका जाना चाहिए। शराब की बिक्री के लिए इस तरह की स्कीम ठीक नहीं है। इससे शराब के सेवन को बढ़ावा मिलेगा। 

इससे समाज पर प्रतिकूल असर होगा। पार्टी के पदाधिकारियों और सदस्यों ने इसका विरोध किया और ऐसी स्कीमों पर रोक लगाने के लिए कदम उठाने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में व्यापार प्रभाग अध्यक्ष चंद्रवीर सोलंकी, पवनेश, नरेश, मनोज कश्यप, मानसिंह, संतोश, दामोदार सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - कासगंज: सपा सांसद के बयान पर बवाल, एमएलसी रजनीकांत महेश्वरी ने बताया सनातन विरोधी

संबंधित समाचार