बाराबंकी: वाटर एटीएम सालों से बंद, अधिकारी बेपरवाह...गर्मी में लोगों को पानी की दिक्कत  

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

देवा/बाराबंकी, अमृत विचार। विकास खंड देवा कार्यालय में लगा वाटर एटीएम प्रशासनिक उदासीनता का शिकार हो गया है। पंद्रहवें वित्त आयोग की योजना के तहत 2020-21 में लाखों रुपये खर्च कर इसे स्थापित किया गया था। इस वाटर एटीएम से लोगों को किफायती दरों पर शुद्ध पेयजल मिलना था। 2 रुपये में 1 लीटर, 5 रुपये में 10 लीटर और 10 रुपये में 20 लीटर पानी की सुविधा का प्रावधान था। लेकिन स्थापना के कुछ समय बाद ही यह खराब हो गया। गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है। ब्लॉक कार्यालय आने वाले ग्रामीण, किसान और कर्मचारी पानी के लिए परेशान हैं। लोगों को पीने के पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है।

इस समस्या पर खंड विकास अधिकारी डॉ. नेहा शर्मा से संपर्क का प्रयास किया गया। लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। स्थानीय लोगों ने वाटर एटीएम को जल्द चालू करने की मांग की है। साथ ही लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की है। दो साल से अधिक समय बीत जाने के बाद भी न तो मशीन की मरम्मत कराई गई और न ही इसे चालू करने की कोई पहल की गई। लाखों रुपये के सरकारी धन की बर्बादी के लिए कोई जिम्मेदार अधिकारी जवाब देने को तैयार नहीं है। 

मामला उनके संज्ञान में आया है। वाटर एटीएम को जल्द सही कराया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि एटीएम इतने समय तक खराब क्यों रहा, इसकी जांच कराई जाएगी। लापरवाही के लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की जाएगी-नितेश भोंडेले, डीपीआरओ।

संबंधित समाचार