ईद-नवरात्र पर ड्रोन व सीसीटीवी से होगी निगरानी; कानपुर में मंदिरों और मस्जिदों पुलिस की चाकचौबंद व्यवस्था, जगह-जगह बैरिकेडिंग

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। ईद और नवरात्र पर शहर की मस्जिदों और मंदिरों में सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई है। मंदिर और मस्जिदों के आसपास पुलिस, पीएसी, क्यूआरटी, एलआईयू का पहरा रहेगा। ड्रोन से लेकर सीसीटीवी से पल-पल की निगरानी की जाएगी। पुलिस लाइन, कार्यालय, रिजर्व फोर्स समेत एक हजार अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। 

पुलिस ने कई स्थानों पर बैरिकेडिंग की है। कोतवाली में अस्थाई कंट्रोल रूम बनाया जाएगा, वहीं सोशल मीडिया पर लगातार मानीटरिंग के निर्देश दिए गए हैं। भड़काऊ बयानबाजी और असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसको लेकर अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था हरीश चंदर ने मंदिर और मस्जिद कमेटी के पदाधिकारियों से वार्ता की। 

पूर्वी, पश्चिम, सेंट्रल और दक्षिण जोन के मंदिर और मस्जिदों में सुरक्षा व्यवस्था देखी गई। वहां आने और जाने वाले मार्ग का निरीक्षण किया। वहां लगे सीसीटीवी को पुलिस के कैमरों के साथ जोड़ा गया। अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था हरीश चंदर ने बताया कि सभी प्रमुख मंदिरों में क्षेत्रीय पुलिस के साथ ही पीएसी, आरएएफ, क्यूआरटी और होमगार्ड के जवान रहेंगे। एडीसीपी, एसीपी, थानेदारों और चौकी इंचार्ज की ड्यूटी लगाई गई है। 

मस्जिदों और नमाज वाली जगहों पर एक हजार अतिरिक्त फोर्स लगेगा। इसमें पांच कंपनी पीएसी, क्यूआरटी और रिजर्व बल शामिल हैं। जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं। यही फोर्स नवरात्र मेले से रामनवमी तक मुस्तैद रहेगा। डायल 112 और बीट पुलिस के स्टॉफ को भी सक्रिय रहने के निर्देश दिए है। 

तेज लाउडस्पीकर बजाने पर कार्रवाई

अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था के अनुसार शहर में धारा 163 लागू है। ऐसे में तेज लाउड स्पीकर बजाने और बिना वजह भीड़ लगाने पर पाबंदी है। लाउड स्पीकर वालों को निर्देशित कर दिया गया है कि धार्मिक आयोजन के लिए दो लाउड स्पीकर से अधिक किसी को नहीं दिए जाएं। अगर ऐसी कहीं शिकायत मिलती है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सुअर पालकों को भी ईद के समय जानवरों को बाड़े के अंदर रखने के निर्देश दिए गए हैं। कई पालकों को नोटिस भी जारी हुआ है।

डीएम ने देखीं नवरात्र और ईद की तैयारियां 

नवरात्र और ईद की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बिरहाना रोड तपेश्वरी देवी, वैभव लक्ष्मी मंदिर परिसर व संपर्क मार्गों का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने तपेश्वरी माता, राधा-कृष्ण, शिवजी और वैभव लक्ष्मी मंदिर में दर्शन भी किया। इसके बाद बेनाझाबर स्थित बड़ी ईदगाह का निरीक्षण कर तैयारियों की जानकारी ली। अधिकारियों को साफ-सफाई, चूना छिड़काव, आवागमन मार्ग से अतिक्रमण हटवाने और पैचवर्क के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने ईदगाह कमेटी के पदाधिकारियों से बातचीत कर जानकारी ली।

ये भी पढ़ें- Kanpur Metro: रावतपुर से काकादेव तक अप-लाइन में टनल निर्माण, लॉन्चिंग शाफ्ट से सातवीं टीबीएम लांच

संबंधित समाचार