अयोध्या: आग से राख हुआ गरीब का आशियाना, 15 हजार नकदी सहित बाइक जली
मिल्कीपुर/ अयोध्या, अमृत विचार। तहसील मिल्कीपुर के ग्राम मलेथू बुजुर्ग मजरे मुजहिया निवासी रामतीर्थ पाल के घर में अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही समय में पूरा घर जलकर खाक हो गया। हल्का लेखपाल ने आग से हुई नुकसान का आकलन कर तहसील मुख्यालय में भेज दिया है।
उन्होंने बताया कि आग से उनकी एक बाइक, दो साइकिल और 15 हजार रुपए की नकदी समेत पूरा घरेलू सामान जल गया है। घर में रखा खाद्यान्न, पांच पंखे, कपड़े, बर्तन, जेवरात समेत अन्य सामान भी राख में तब्दील हो गया। ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक सब कुछ जल चुका था। रामतीर्थ पाल ने प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग की है।
ये भी पढ़ें- RJD पर अमित शाह ने बोला हमला, कहा- लालू-राबड़ी के शासनकाल में बिहार को ‘‘जंगल राज’’ में बदल दिया गया था
