बाराबंकी: थार सवार बदमाशों ने गोली मारकर की युवक की हत्या, जानें पूरा मामला  

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बाराबंकी, अमृत विचार। रविवार की शाम दूसरों के झगड़े में बीच-बचाव कराने गए युवक को कार सवार बदमाश ने गोली मार दी। गंभीर दशा में युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। मृतक लखनऊ का रहने वाला है। पुलिस फरार थार कार सवार बदमाशों की तलाश में जुट गई है। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत फैल गई है। 

जानकारी के अनुसार, यह घटना रविवार की शाम नगर कोतवाली क्षेत्र में बाराबंकी-लखनऊ हाईवे पर करीब छह बजे हुई। सफेदाबाद कस्बा के निकट केवाड़ी मोड़ के पास लखनऊ की ओर थार जीप से जा रहे दो युवकों ने बाइक सवार एक युवक को असलहे से गोली मार दी। घटना के बाद मौके पर दहशत फैल गई। युवक के गिरते ही थार जीप सवार दोनों बदमाश भाग निकले। जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

मृतक के पास मिले आधार कार्ड के आधार पर मृतक की पहचान 29 वर्षीय सुमित ओझा पुत्र स्व. उमेश ओझा निवासी मोहल्ला फतेहगंज थाना नाका लखनऊ के रूप में की गई। इस बारे में क्षेत्राधिकारी नगर सुमित त्रिपाठी ने बताया कि पूछताछ में स्थानीय लोगों से पता चला कि थार सवार युवकों का वाहन मोड़ने को लेकर एक टेम्पो वाले से विवाद हो रहा था। इसी दौरान वहां मौजूद सुमित उनके मध्य बोलने लगा, इसी बात को लेकर थार सवार एक युवक ने उसे गोली मार दी। मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस घटनास्थल पर मिले सीसीटीवी फुटेज व थार जीप के नंबर से हत्यारों की तलाश में लगी है, बहुत जल्द हत्यारों का पता लगा लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- बाराबंकी: एक ही गांव के तीन घरों से लाखों की चोरी, पुलिस जांच में जुटी 

संबंधित समाचार