Kanpur: निर्माण कार्य रोकने पर दो पक्षों में जमकर बवाल, पथराव के साथ हुई मारपीट, 39 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। हनुमंत विहार थानाक्षेत्र में पड़ोसी का निर्माण कार्य रोकने को लेकर दो पक्षों में जमकर बवाल हो गया। इस दौरान पथराव के साथ जमकर मारपीट हो गई। पथराव में एक कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों ओर से क्रॉस में 39 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस के अनुसार घटना की जांच की जा रही है। 

हनुमंत विहार निवासी ललित बाजपेई ने रिपोर्ट में बताया कि 29 मार्च की सुबह उनके मकान में काम चल रहा था। इस दौरान पड़ोसी प्रशांत सचान, उनके भाई मयंक व पिता सुशील ने आकर निर्माण कार्य रोकने के लिए कहा। डायल 112 को सूचना देने के बाद पुलिस ने काम चालू कर शाम को चौकी में प्रार्थना पत्र देने के लिए कहा। आरोप है, शाम को छह बजे के आसपास तीन लोग तकरीबन 25 अज्ञात युवकों के साथ उनके घर पर आ पहुंचे। ललित के अनुसार सभी युवक नशे की हालत में थे। 

ललित के अनुसार वो परिवार के साथ घर के अंदर थे। आवाज सुनकर ललित का बड़ा बेटा विशाल बाजपेई, छोटा बेटा अभिषेक बाजपेई नीचे उतरे तब तक अचानक गेट पर धक्का मारकर यह सभी लोग जबरदस्ती घर के अन्दर घुसे। इन लोगों ने अचानक मारपीट करना शुरू कर दिया। महिलाओं व बच्चों के साथ मारपीट की। जिसमें ललित की पत्नी बीना बाजपेई को चोट आ गई। बेटे विशाल को खींचकर बाहर ले गए। उसकी 10 ग्राम वजन की सोने की गले की चेन हाथ की घड़ी छीन कर ले गए। 

आरोपियों ने पथराव किया जिसमें ललित की गाड़ी के शीशे, दाहिनी तरफ के गेट क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं दूसरे पक्ष से प्रशांत सचान ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि पूर्व नियोजित तरीके से पुरानी खुन्नस रखते हुए ललित बाजपेई और उसके बेटो और अन्य परिजनों ने जानलेवा हमला कर दिया। आरोपियों ने जेब में पड़े तीन हजार रुपये और गले की चेन छीन  ली। हनुमंत विहार थाना प्रभारी उदय प्रताप प्रताप सिंह के अनुसार दोनों ओर से क्रास रिपोर्ट में आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कर जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें- उन्नाव में किसान का अधजला शव मिलने से सनसनी: गर्दन में मिला रस्सी का फंदा, हत्या या आत्महत्या में उलझी गुत्थी

 

संबंधित समाचार