अयोध्या: कटरा पुलिस चौकी में होमगार्ड ने फंदा लगा की आत्महत्या, बंद कमरे में मिला शव
अयोध्या, अमृत विचार। थाना राम जन्मभूमि क्षेत्र की कटरा पुलिस चौकी में तैनात एक होमगार्ड ने वहीं फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसका शव सोमवार की सुबह चौकी के एक कमरे में पंखे पर रस्सी के सहारे लटकता मिला। सूचना पर पहुंचे परिजनों की मौजूदगी में पुलिस ने शव को उतार पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस के अनुसार होमगार्ड ने पारिवारिक कारणों से आत्महत्या कर ली।
मृतक होमगार्ड की पहचान विंध्याचल मिश्र उम्र 38 वर्ष पुत्र विजय मिश्रा निवासी पूरे पंडित पिछोई पांडे के रूप में हुई। वह वर्ष 2005 में होमगार्ड में भर्ती हुआ था। महाकुंभ में ड्यूटी करने के उपरांत वह 3 मार्च को वापस आया था, उसकी तैनाती कटरा पुलिस चौकी में हुई थी। उसकी ड्यूटी रात 12 से सुबह 8 तक थी। चौकी में मौजूद अन्य पुलिस कर्मियों के अनुसार वह देर रात तक फोन पर किसी से बहस कर रहा था, साथ में रो भी रहा था।
उसके बाद उसने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। सुबह जब वह बाहर नहीं निकला तो खिड़की से देखा गया तो वह कमरे में पंखे पर रस्सी के सहारे से लटक रहा था। सूचना पर सीओ अयोध्या आशुतोष तिवारी, थाना राम जन्मभूमि प्रभारी अभिमन्यु शुक्ला समेत अधिकारी पहुंचे, व पहले परिजनों को सूचना दी। परिजनों के आने के बाद फॉरेंसिक टीम की मौजूदगी में दरवाजे को तोड़कर शव को नीचे उतारा गया।
सीओ अयोध्या ने बताया कि कमरा अंदर से बंद था, प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। इसके पीछे पारिवारिक विवाद सामने आ रहा है इसकी जांच की जा रही है। होमगार्ड कमांडेंट राघवेंद्र शुक्ला ने बताया कि मृतक होमगार्ड खंडासा कंपनी में तैनात था, आत्महत्या के कारणों की गहराई से जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें:-जल निगम के जेई को पत्नी ने दी जान से मारने की धमकी, कहा- ज्यादा बोलोगे तो काटकर ड्रम में भरवा दूंगी
