Sikandar : सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' ने पहले दिन कमाए 26 करोड़ रुपये, मेकर्स को दर्शकों से ईदी मिलने की उम्मीद
मुंबई। बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान की फिल्म सिकंदर ने पहले दिन भारतीय बाजार में 26 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। सलमान खान की आखिरी फिल्म टाइगर 3 वर्ष 2023 में रिलीज हुई थी। सलमान खान की फिल्म सिकंदर के रिलीज का उनके फैंस को बड़ी ही बेसब्री से इंतजार था। सलमान खान ज्यादातर ईद पर अपनी फिल्में रिलीज करना पसंद करते हैं।
ईद के एक दिन पहले 30 मार्च को सलमान खान की फिल्म सिकंदर सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। साजिद नाडियाडवाला फिल्म सिकंदर को एआर मुरुगादॉस ने निर्देशित किया है, जो पहले आमिर खान की लेकर सुपरहिट फिल्म गजनी को निर्देशित कर चुके हैं। इस एक्शन-ड्रामा में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, शरमन जोशी और सत्यराज जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म सिकंदर के ओपनिंग डे के शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके हैं।
ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार, 'सिकंदर' ने पहले दिन भारतीय बाजार में 26 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। मेकर्स को उम्मीद है कि सोमवार को को ईद की छुट्टी पर सलमान को दर्शकों से ईदी जरूर मिलेगी और 'सिकंदर' की कमाई में तेजी आएगी।
ये भी पढे़ं : सलमान खान के साथ फिर से काम करने के लिए उत्साहित हैं संजय दत्त, जानिए क्या बोले?
