यू-ट्यूबर बिरजू मयाल को लोहे की रॉड से पीटा

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

काशीपुर, अमृत विचार : रामनगर से स्कूटी से काशीपुर आ रहे यू-ट्यूबर बिरजू मयाल के साथ दो कार सवारों ने लोहे के रॉड और डंडों से हमला कर घायल कर दिया। गंभीर रुप से घायल यू-ट्यूबर को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं अस्पताल में यू-ट्यूबर की सुरक्षा को लेकर पुलिस कर्मी तैनात कर दिए गए हैं। एएसपी, सीओ और कोतवाल ने अस्पताल पहुंचकर उसके बयान लिए।


सोमवार की दोपहर रामनगर निवासी यू-ट्यूबर बिरजू मयाल पीरुमदारा में किसी स्कूल से लाइव कर काशीपुर के गड्ढा कॉलोनी निवासी अपने मामा की स्कूटी से चैती मेला देखने आ रहा था। इसी बीच केलामोड़ से आगे दो कारों में सवार युवकों ने स्कूटी में टक्कर मारकर नीचे गिरा दिया। कार से उतरे लोगों ने यूट्यूबर को लोहे की रॉड और डंडों से मारपीट कर मोबाइल तोड़ दिया। इस दौरान वहां पर लोगों ने यू-टयूबर बिरजू को पहचान लिया और प्रतापपुर चौकी पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने घायल को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां घायल के दोनों पैरों में सात टांके आए हैं। सूचना पर एएसपी अभय सिंह, सीओ दीपक कुमार, कोतवाल अमर चंद्र शर्मा अस्पताल पहुंच गये और घायल के बयान दर्ज किए।  उधर, काशीपुर सीओ दीपक कुमार ने बताया कि प्रतापपुर चौकी की घटना है। अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार