Bareilly: किशोरी का पेड़ से लटका मिला शव, प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका!
बरेली, अमृत विचार: बरेली के शेरगढ़ थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां एक 16 वर्षीय किशोरी का शव उसके खेत के किनारे एक पेड़ पर लटका हुआ मिला। किशोरी सुबह से लापता थी और उसका शव दुपट्टे से पेड़ पर लटके हुए अवस्था में पाया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्रेम संबंध और विवाद की बात आई सामने
ग्रामीणों के मुताबिक, मृतका नीतू का गांव के ही एक युवक के साथ प्रेम संबंध था। इस रिश्ते को लेकर कई बार दोनों के बीच विवाद भी हुआ था। किशोरी के पिता ने आरोप लगाया है कि उक्त युवक ने उसकी बेटी की हत्या की है। घटना की जानकारी मिलते ही आरोपी युवक अपने घर से फरार हो गया, जिससे संदेह और गहरा गया है।
फॉरेंसिक टीम ने शुरू की जांच
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया और साक्ष्य जुटाने में जुट गई। शव को खेत के किनारे स्थित पेड़ से उतारा गया और आगे की कार्रवाई के लिए भेजा गया।
इलाके में सनसनी
इस घटना से शेरगढ़ और आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई है। ग्रामीणों में चर्चा है कि प्रेम प्रसंग के चलते यह घटना हुई हो सकती है। पुलिस ने आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है और जल्द ही मामले की तह तक पहुंचने का दावा किया है।
यह भी पढ़ें- बरेली को मिली 932 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात, सीएम योगी ने किया लोकार्पण और शिलान्यास
