फर्रुखाबाद में राजमिस्त्री की फावड़े से काट कर हत्या; रेलवे क्वार्टर में खून से लथपथ मिला शव, दो हिरासत में...

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

फर्रुखाबाद, अमृत विचार। नवाबगंज थाना क्षेत्र में राजमिस्त्री की फावड़े से काटकर हत्या कर दी गई। उसका खून से लथपथ शव शमसाबाद में खाली पड़े रेलवे क्वार्टर में मिला। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जनपद बरेली के थाना इज्जतनगर के गांव शिकारपुर चौधरी निवासी दिव्यांग साजिद खान ( 29 वर्ष ) शमसाबाद रेलवे स्टेशन के खाली पड़े क्वार्टर में रहकर स्टेशन पर चल रहे कार्य में राजमिस्त्री का काम करते थे। मंगलवार रात साजिद खान के साथ मजदूरी कर रहे गांव मंझना व गांव रशूलपुर निवासी युवकों से रुपयों के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया था। 

बुधवार सुबह काम करने आए मजदूरों को साजिद खान का लहूलुहान शव क्वार्टर में जमीन पर पड़ा मिला। मजदूरों ने मामले की जानकारी जनपद कासगंज के थाना दरियावगंज के गांव ककराला निवासी मेठ सुरेन्द्र सिंह को दी। गांव के प्रधान सतेन्द्र चतुर्वेदी ने पुलिस को सूचना दी। थानाध्यक्ष विद्यासागर तिवारी, एसआई इंद्रजीत सिंह ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। 

पुलिस ने मौके से खून से सने फावड़े, शराब, नमकीन, सिगरेट के खाली पैकेट को बरामद किया। मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल से नमूने लिए हैं। सीओ मोहम्मदाबाद राजेश द्विवेदी, जीआरपी कायमगंज से एसआई रामकेश यादव, रेलवे पुलिस बल फर्रुखाबाद प्रभारी ओमप्रकाश मीणा ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली। 

थाना पुलिस ने प्रधान सतेन्द्र चतुर्वेदी की सूचना पर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संजय कुमार ने घटना स्थल पर पहुंचकर जानकारी ली। दोपहर बाद थाने पहुंच कर मृतक परिजनों से थानाध्यक्ष ने जानकारी हासिल की। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें- खोदाई करके गए भूल, सड़कों पर उड़ रही धूल; कानपुर में पानी का छिड़काव न होने से उड़ रही मिट्टी, प्रदूषण भी बढ़ा... 

संबंधित समाचार