सुल्तानपुर हादसा : मवेशियों से भरी पिकअप ने राहगीर को रौंदा, लखनऊ-बलिया हाईवे पर हुई दुघर्टना

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

सुलतानपुर : लखनऊ-बलिया हाईवे पर गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक राहगीर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के राघवपुर शुक्ल गांव के पास हुआ, जहां मवेशी लदी पिकअप ने सड़क पर पैदल जा रहे एक व्यक्ति को टक्कर मार दी।

सुबह करीब साढ़े पांच बजे तेज रफ्तार पिकअप ने राहगीर इंद्र कुमार निवासी- मैरी रंजीत, कोतवाली क्षेत्र को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इंद्र कुमार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई, लेकिन चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही जयसिंहपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

दुर्घटनाग्रस्त पिकअप और उसमें लदे मवेशियों को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। पुलिस फरार चालक की तलाश में जुटी हुई है और मामले की जांच जारी है। इस हादसे से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने प्रशासन से सड़क पर सुरक्षा उपाय बढ़ाने और लापरवाह वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें:-Shivani Murder Case : पत्नी की हत्या कर तीन दिन तक शव के साथ रहा सोता रहा पति, तीन साल पहले की थी लव-मैरिज

संबंधित समाचार