Gonda News: हंसने के कारण शराबियों ने ली थी युवक की जान 

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

पुलिस ने तरबगंज के सत्यम हत्याकांड का किया खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

गोंडा : तरबगंज थाना क्षेत्र के रेतादल सिंह गांव के रहने वाले सत्यम की हत्या महज हंसने के कारण की गयी थी। पुलिस की गिरफ्त में आए हत्यारोपियों ने बताया कि वह वारदात वाली रात वह बाइक से फिसलकर गिर गए थे। इस पर रास्ते से जा रहे मृतक सत्यम को हंसी आ गयी थी। इसी हंसी से नाराज होकर आरोपियों ने लोहे के रॉड मारकर सत्यम को मौत के घाट उतार दिया था और फरार हो गए थे। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद बृहस्पतिवार को अपर पुलिस अधीक्षक ने घटना का खुलासा किया। 

तरबगंज थाना क्षेत्र के रेतादल सिंह गांव का रहने वाला सत्यम अपने चचेरे भाई अनिल कुमार के साथ 5 मार्च की शाम को गांव के बगल स्थित कुर्मिनपुरवा में आयोजित निमंत्रण में गया था वापस लौटते समय अज्ञात हमलावरों ने उसे लोहे के रॉड से मारकर लहूलुहान कर दिया था। अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गयी थी। सत्यम के नाक और सिर पर चोट के निशान थे। चचेरे भाई अनिल कुमार ने अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज करायी थी। पुलिस की जांच पड़ताल में अमन पाण्डेय व दीपक पाण्डेय
का नाम प्रकाश में आया। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो दोनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। अमन व दीपक ने बताया कि 5 मार्च की शाम को दोनों तरबगंज बाजार से शराब पीकर लौट रहे थे।

 नशा अधिक होने के कारण वह रास्ते में लड़खड़ा कर गिर गए‌ थे।दोनों को गिरता देख पास से गुजर रहे सत्यम को हंसी आ गयी थी। उसे हंसता देख दोनों नाराज हो गए और पास स्थित कबाड़ी की दुकान से लोहे की रॉड उठाकर सत्यम को सिर पर प्रहार कर दिया। इस हमले से सत्यम जमीन पर गिर पड़ा। उसे गिरता देख दोनो आरोपी रॉड को बगल की झाड़ी मे फेंक कर फरार हो गए थे। अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय ने बताया कि गैर इरादतन हत्या के दोनों आरोपियों अमन पांडेय व दीपक पाण्डेय निवासी रघुनाथपुर थाना तरबगंज को महंगीपुरवा भगवानदीन यादव की बगिया से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों के पास से पुलिस ने बाइक व लोहे का रॉड‌ भी बरामद कर लिया है‌।

यह भी पढ़ें:- Hardoi accident : एनएचआई पर युवक को रौंदते हुए डीसीएम चालक गाड़ी लेकर फरार, गुटखा खरीदने जा रहा था युवक

संबंधित समाचार