लखीमपुर खीरी: खेत में लगे कटीले तारों में उलझकर बाइक सवार की गर्दन कटने से मौत
धौरहरा, अमृत विचार। ईसानगर थाना क्षेत्र के दामूबेहड़ गांव निवासी एक युवक की बाइक फिसलकर खेत के किनारे लगे कटीले ब्लेड वाले तारों पर गिर गई, जिससे बाइक चालक की गर्दन तारों में फंसकर कट गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
गांव दामूबेहड़ निवासी खुशी राम (25) पुत्र सोहन अपनी बाइक से गुरुवार की दोपहर सब्जी लेने के लिए घाघरा नदी किनारे लगे पहलेज पर जा रहा था। अचानक उसकी बाइक फिसलकर खेत के किनारे लगे कटीले ब्लेड वाले तारों पर गिर गई। तारों में फंस कर उसकी गर्दन कट गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने घटना की सूचना परिवार वालों को दी। मौत की खबर मिलते ही परिवार में चीख पुकार मच गई। रोते-बिलखते परिवार के लोग तमाम ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंच गए।
सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र कुमार गंगवार भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र कुमार गंगवार ने बताया शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। अभी कोई तहरीर पुलिस को नहीं मिली है। यदि कोई तहरीर आती है तो रिपोर्ट दर्ज कर नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: पुलिस ने जब्त की थी आंबेडकर प्रतिमा...अब दलित संगठनों में फैला आक्रोश
