लखीमपुर खीरी: पुलिस ने जब्त की थी आंबेडकर प्रतिमा...अब दलित संगठनों में फैला आक्रोश
मितौली, अमृत विचार। ग्राम पंचायत टेढ़वा (खजुरिया) में सात दिन पहले रखी गई आंबेडकर प्रतिमा को जमा कराने से नाराज भारतीय दलित पैंथर के राष्ट्रीय संयोजक मनोज भारती के नेतृत्व में तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता गुरुवार को सड़कों पर उतर आए और नारेबाजी करते हुए जुलूस की शक्ल में तहसील के लिए कूच किया। पुलिस ने उन्हें अछनिया में रोक लिया। इस पर कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच काफी तीखी बहस हुई। कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए तहसील परिसर पहुंचे और धरना-प्रदर्शन किया। प्रभारी निरीक्षक मितौली मुर्दाबाद के नारे लगाए। बाद में मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा।
दरअसल दें कि 26 मार्च को ग्राम पंचायत टेड़वा में ग्रामीणों ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा अम्बेडकर पार्क की भूमि पर स्थापित की थी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस व तहसील प्रशासन ने प्रतिमा यह कहकर जमा कर लिया था कि प्रशासन से इसकी अनुमति नहीं ली गयी। इससे नाराज भारतीय दलित पैंथर के राष्ट्रीय संयोजक मनोज भारती के नेतृत्व में तमाम लोग सड़कों पर उतर आए। तहसील परिसर पहुंचने से पहले ही संगठन के पदाधिकारियों को बेहजम के अछनिया में पुलिस व प्रशासनिक अफसरों ने रोक लिया। इस दौरान उनके बीच पुलिस अफसरों से तीखी नोकझोंक भी हुई। इसके बाद सभी नारेबाजी करते हुए तहसील परिसर पहुंचे।
करीब 20 मिनट तक पुलिस प्रशासन होश में आओ और थाना प्रभारी शिवाजी दुबे मुर्दाबाद के नारे लगाए। सीओ शमशेर बहादुर सिंह व तहसीलदार दिनेश कुमार के काफी समझाने के बाद राष्ट्रीय संयोजक मनोज भारती व भारतीय दलित पैंथर के जिलाध्यक्ष कुलदीप कनौजिया, सचिन सिंह, नितिन ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि कि गांव टेढ़वा (खजुरिया) में डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा अम्बेडकर पार्क की भूमि पर स्थापित की गई थी। जिसे तहसील प्रशासन ने यह कहकर जमा कर लिया कि प्रतिमा स्थापना के लिए अनुमति नहीं ली गई।
ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि बाबा साहेब की प्रतिमा को मितौली पुलिस ने तोड़ कर प्रतिमा का अपमान किया गया। ज्ञापन में प्रभारी निरीक्षक शिवा जी दुबे के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करने, थाना मैगलगंज के अंतर्गत ग्राम धर्माखेड़ा संविलियन विद्यालय के परिसर के अन्दर मन्दिर के हो रहे निर्माण को तत्काल रोकने, तहसील प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई करने आदि मांगे की गई है। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से थाना मैगलगंज के प्रभारी निरीक्षक रमेश चंद्र पांडेय, नीमगांव थानाध्यक्ष सुनीता कुशवाहा, समेत भारी पुलिस बल मौजूद रहा।
प्रभारी निरीक्षक मितौली शिवा जी दुबे ने बताया कि संगठन द्वारा लगाये गये आरोप निराधार है। बिना प्रशासनिक अनुमति के मूर्ति स्थापना की जा रही थी। जिसको लेकर प्रतिमा को जब्त करने की कार्रवाई की गई थी। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत, मुंडन समारोह से आ रहा था वापस
