Kanpur: पुलिस मुठभेड़ में घायल शातिर अपराधी गया जेल, फरार साथी की तलाश जारी
कानपुर, अमृत विचार। चकेरी थानाक्षेत्र के सनिगवां इलाके में पुलिस से मुठभेड़ में घायल हुए फायरिंग और लूट करने वाले शातिर गैंग के सदस्य को शुक्रवार को पुलिस ने जेल भेज दिया है।
चकेरी इंस्पेक्टर संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि मंगला विहार निवासी शातिर अपराधी अमन सिंह उर्फ अमन कटियार को पकड़ने के लिए सनिगवां के अलखनंदा रोड पर रेलवे अंडरपास के पास घेरा बंदी की गई थी। तभी अपने साथी के साथ बाइक में सवार अमन कटियार ने खुद को पुलिस से घिरता देख फायरिंग कर दी थी। जिस पर पुलिस की जबावी फायरिंग में आरोपी अमन कटियार गुरुवार देर रात घायल हो गया था। जबकि उसका साथी मौके से भाग निकला था।
इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी से पूछताछ में उसके गैंग के अन्य सदस्यों के बारे में भी जानकारी जुटाई गई है। शुक्रवार को आरोपी को जेल भेज दिया गया है। साथ ही उसके फरार हुए साथी की भी तलाश की जा रही है। पूर्व में इसके अन्य साथियों पर पुलिस कार्रवाई कर चुकी है। ये लोग जनता के बीच भय फैलाते हैं। आए दिन मारपीट, फायरिंग और लूट जैसे घटनाओं को अंजाम देना इनका काम है। बताया कि पिछले एक माह से पुलिस इसकी तेजी से तलाश कर रही थी।
