पारा चढ़ने से सूखे हलक, पीने के पानी का इंतजाम नहीं

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार: गर्मी बढ़ने के साथ ही पारा भी चढ़ता जा रहा है। जिससे आम जनता के हलक भी सूखने लगे हैं। लेकिन सार्वजनिक स्थानों में पेयजल व्यवस्था न होने से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर गर्मी के दौरान ट्रेन और रोडवेज बसों में सफर करने वाले यात्रियों और बाजार में खरीदारी के लिए पहुंचने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

अमूमन गर्मियों में आम आदमी की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सार्वजनिक स्थानों पर प्याऊ लगाकर पीने की पानी की व्यवस्था की जाती है, लेकिन जब शुक्रवार को अमृत विचार की टीम ने शहर के प्रमुख स्थानों की पड़ताल की तो कहीं भी पीने के पानी के पर्याप्त इंतजाम नहीं मिले। रेलवे स्टेशन, रोडवेज स्टेशन के साथ ही मुख्य बाजार क्षेत्र में कहीं भी पानी का इंतजाम नहीं था, जिससे आम जनता को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।