हरदोई: लाठियों से पीट-पीटकर बुजुर्ग महिला की हत्या, इलाके में सनसनी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कछौना (हरदोई)। गांव में हो रहे नच हुडकहा देखने पर कुछ लोगों ने एक युवक को पहले तो वहां से भगाया, वह नहीं गया तो वही लोग उसके ऊपर हमलावर हो गए और मारने के लिए दौड़े। उसी बीच युवक की बुज़ुर्ग मां उसे बचाने दौड़ी। हमलावर लोगों ने लाठियों से बुजुर्ग महिला पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।

घायल बुज़ुर्ग महिला को एम्बुलेंस-108 से सीएचसी कछौना पहुंचाया गया, लेकिन वहां पहुंचते ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर दो लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है। बताया गया है कि बघौली थाने के रामधाम मजरा लोधी निवासी रामसेवक पुत्र मूलचंद्र शुक्रवार की रात खेत से वापस लौट रहा था।

उसी दौरान गांव में किन्दर लाल पुत्र छोटे लाल के घर में नच हुडकहा हो रहा था, रामसेवक वहां खड़ा हो गया, उसे खड़ा देख कर किन्दर लाल ने उसे वहां से भगाया, लेकिन वह गया नहीं, उसी पर किन्दर लाल, उसका पुत्र भजन लाल और गुड्डू पुत्र हीरालाल व कल्लू पुत्र रिक्खा उसके ऊपर हमलावर हो गए।

उनसे बचने के लिए के लिए रामसेवक वहां से भागा, इसका पता होने पर उसकी 70 वर्षीय बुज़ुर्ग मां कलावती बचाने दौड़ी, कलावती पंचायत घर के पास पहुंची ही थी, उसी बीच किन्दर लाल, भजन लाल, गुड्डू और कल्लू वहां पहुंचे और कलावती के ऊपर ताबड़तोड़ लाठियां बरसाने लगे।

सिर में गहरी चोंट पहुंचने पर कलावती ज़मीन पर गिरते ही हमलावर भाग निकले। कलावती को एम्बुलेंस-108 से सीएचसी कछौना पहुंचाया गया,लेकिन वहां पहुंचते ही उसकी मौत हो गई। इसका पता होते ही इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस ने रामसेवक की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते हुए दो को हिरासत में लेते हुए पूछताछ शुरु कर दी है।

पुलिस ने पांच धाराओं में दर्ज की रिपोर्ट

बघौली पुलिस ने रामसेवक की तहरीर पर किन्दर लाल, उसके पुत्री भजन लाल,गुड्डू पुत्र हीरालाल व कल्लू पुत्र रिक्खा के खिलाफ बीएनएस की धारा 3 (5)/115(2) /352/351(3)/105 के तहत रिपोर्ट दर्ज की है।

सीओ बघौली, प्रवीण कुमार यादव ने बताया कि 'हमलावर किन्दर लाल नशे में था,उसी के चलते बात बिगड़ी,बघौली पुलिस ने दी गई तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की है,फिलहाल दो लोगों को हिरासत में लेते हुए उनसे पूछताछ की जा रही है,जल्द सारे हमलावर पुलिस की गिरफ्त में होंगे'।


              

संबंधित समाचार