फर्रुखाबाद में हार्डवेयर पेंटस की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान; पीड़ित बोला- जनप्रतिनिधि से लेकर प्रशासन के अधिकारी ने नहीं ली सुध

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

फर्रुखाबाद, अमृत विचार। जिले के बेवर रोड स्थित भोलेपुर दिव्यांश हार्डवेयर और पेंटस की दुकान में शनिवार रात बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। थोड़ी ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इस दौरान पूरी दुकान धू-धूकर जलने लगी। आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठती देख हड़कंप मच गया। इलाकाई लोगों ने पुलिस व फायर बिग्रेड को सूचना दी। जानकारी पाकर पहुंची फायर बिग्रेड की पांच गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। हालांकि आग से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। 

पीड़ित आनंद शर्मा ने बताया कि बेबर रोड भोलेपुर स्थित मकान में ही हार्डवेयर एंड पेंटस स्टोर की दुकान खोल रखीं थी। जिसमें रात लगभग 12 बजे बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। पूरा परिवार सो रहा था, पड़ोसियों ने कड़ी मशक्कत करने के बाद पूरे परिवार को छत से किसी तरह बाहर निकाल कर जान बचाई।

आग लगने से एक स्कूटी, एक मोटरसाइकिल और हार्डवेयर, पेंट और गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो चुका है। उनका कहना है कि लाखों रुपये का नुकसान हुआ। आनंद शर्मा का कहना है कि घर में रखा गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। उनका आरोप है कि जनप्रतिनिधि से लेकर प्रशासन के किसी भी अधिकारी ने सुध नहीं ली। 

ये भी पढ़ें- औंधे मुंह गिरी चांदी, बाजार में हाहाकार; कानपुर में दो दिन में 9 हजार कीमत घटी, निवेशकों को तगड़ा झटका

संबंधित समाचार