कानपुर में तेज रफ्तार वैन की टक्कर से शिक्षक की मौत, बहन घायल; हेलमेट हो गया चकनाचूर...

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

महाराजपुर थानाक्षेत्र के सिकठिया के पास हुआ हादसा 

कानपुर, अमृत विचार। महाराजपुर थानाक्षेत्र में कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर एक दर्दनाक हादसा हुआ। जहां कानपुर में बीएसए कार्यालय से काम निपटा कर बहन के साथ घर लौट रहे प्राथमिक को तेज रफ्तार वैन ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने शिक्षक को मृत घोषित कर दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि शिक्षक का हेलमेट चकनाचूर हो गया। 

जिला फतेहपुर के थाना बिंदकी के गांव शिवराजपुर निवासी 44 वर्षीय आलोक अवस्थी शिवराजपुर में प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक थे। उनके छोटे भाई विवेक कुमार अवस्थी ने बताया कि शुक्रवार सुबह वह कानपुर में बीएसए कार्यालय ऑफिस के काम से गए थे। जहां से शाम 7.30 बजे लौटते समय बहन अनीता सिंह को लेकर लौट रहे थे। 

बताया कि वह दोनों बाइक से अभी महाराजपुर क्षेत्र के सिकठिया के पास पहुंचे ही थे, कि तेज रफ्तार वैन पीछे से टक्कर मारते हुआ भाग निकला। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने एंबुलेंस से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां आलोक को मृत घोषित कर दिया। 

वहीं बहन का उपचार किया गया। महाराजपुर पुलिस मौके पर पहुंची और परिवार को सूचना दी। पुलिस ने हादसे की सूचना घर पर दी, तो चीखपुकार मच गई। इंस्पेक्टर संजय पांडेय के अनुसार सीसीटीवी फुटेज से वैन का पता लगाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- कानपुर में हिट एंड रन, दूध लेने घर से निकले युवक को खींच ले गई मौत, बूढ़ी मां बार-बार अपने लाल को पूछ रही...

संबंधित समाचार