कानपुर: घर के अंदर खाट पर पड़ा मिला युवक का नग्न शव, फैली सनसनी...8 साल जेल में भी रहा था
कानपुर, अमृत विचार। चकेरी थानाक्षेत्र के मंगला विहार द्वितीय में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का नग्न शव घर के अंदर बरामदे में खाट पर पड़ा मिला, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंचे डीसीपी पूर्वी, एडीसीपी और एसीपी चकेरी पुलिस और फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर साक्ष्य जुटाए। पुलिस की जांच में सामने आया है कि आठ साल पहले वह हत्या के मामले में जेल जा चुका है।
मूलरूप से जिला हमीरपुर के अरतरा मौदाहा निवासी 40 वर्षीय विकास दीक्षित थिनर की सप्लाई का काम करता था। परिवार में पत्नी जूली दीक्षित और 16 वर्षीय बेटी सान्या दीक्षित है। बेटी इंटर में पढ़ाई कर रही है। विकास के बहनोई मनोज त्रिवेदी ने पुलिस को बताया कि दो माह पहले उन्होंने अपना मकान बनवाया था। बताया कि करीब दस दिन पहले पत्नी जूली बेटी सान्या को लेकर अपने मायके हमीरपुर के रिसवा बुजुर्ग गांव गई थी। यहां पर विकास अकेले ही रह रहा था।
मनोज ने पुलिस को बताया कि शनिवार को विकास से मिलने आए थे। दरवाजा खटखटाया तो कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। फिर उन्होंने धक्का दिया तो दरवाजा खुल गया। दरवाजा खुलते ही बरामदे में मनोज ने देखा कि विकास खाट पर औंधे करवट नग्न पड़ा है। इस पर मनोज ने उन्हें हिलाया तो विकास की मौत हो चुकी थी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। सूचना पर डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह, एडीसीपी पूर्वी मनोज कुमार पांडेय और एसीपी चकेरी एस एस रामटेके समेत पुलिस बल पहुंचा और जांच की। फोरेंसिक टीम बुलाकर साक्ष्य भी एकत्र किए।
डीसीपी पूर्वी ने बताया कि मृतक के पास एक शराब की बोतल पड़ी मिली है। साथ ही घर में अभी तक कोई बिजली का कनेक्शन नहीं है। प्रथम दृष्ट्या लग रहा है कि शराब की वजह से बिजली न होने से उसकी हालत बिगड़ गई। इस पर मृतक कपड़े उतारकर खाट पर ले गया और गर्मी के साथ-साथ डायरिया होने से उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। डीसीपी के अनुसार मृतक के साले मनोज ने बताया कि विकास अपने मूल निवास हमीरपुर में एक हत्या के मामले में जेल भी जा चुका था। वहीं गांव में उनके परिवार का एक पुराना विवाद भी चल रहा है। मनोज ने बताया कि जेल से छूटने के बाद विकास परिवार के साथ कानपुर आ गए थे। यहां पर थिनर की सप्लाई का काम शुरू किया था।
ये भी पढ़ें- कानपुर: संतान नहीं थी तो महिला ने किया बच्ची का अपहरण, पुलिस ने किया गिरफ्तार
