कानपुर: संतान नहीं थी तो महिला ने किया बच्ची का अपहरण, पुलिस ने किया गिरफ्तार
कानपुर, अमृत विचार। बेकनगंज थानाक्षेत्र से सात दिन पहले ईद के दिन पांच साल की बच्ची का अपहरण कर लिया गया था। पुलिस ने ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगे 450 सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद बच्ची को शनिवार को उन्नाव के इकबाल नगर पीपरखेड़ा कटरी स्थित महिला के घर से बरामद कर अपहर्ता महिला को गिरफ्तार कर लिया। महिला ने बताया कि शादी के 10 वर्ष बाद भी संतान न होने के कारण बच्ची को ले गई थी।
बेकनगंज टीना मार्केट निवासी सैदूल की पत्नी दिलदला बीबी ईद पर खरीदारी करने के लिए शनिवार को पांच वर्षीय बेटी शाहिदा और छह वर्षीय बेटे शाहिद को लेकर बेकनगंज बाजार गई थी। इस दौरान बुर्का पहने हुई एक महिला शाहिदा को अपने साथ ले गई। इसके बाद अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने सीसी कैमरों की फुटेज के आधार पर फिरोजी रंग लिए पर्स वाली महिला की तलाश शुरू की। पुलिस महिला और बच्ची की फोटो की मदद से उसे खोजते हुए उन्नाव के इकबाल नगर पीपरखेड़ा कटरी स्थित महिला के घर पहुंची। पुलिस ने बच्ची बरामद करने के बाद 35 वर्षीय आरोपी महिला साकिरा फातिमा पत्नी एहसान अहमद निवासी दर्शनपुरवा अनवरगंज व हाल पता उन्नाव को गिरफ्तार कर लिया।
बेकनगंज इंस्पेक्टर मतीन खान ने बताया कि अपहर्ता महिला ने पूछताछ में बताया कि शादी के 10 वर्ष बाद भी संतान न होने पर वह लालच में बच्ची को ले गई थी। पिता ने टीम में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को माला पहनाकर धन्यवाद दिया। बच्ची की मां ने सभी पुलिसकर्मियों को मीठा बांटा। डीसीपी ने बरामद करने वाली टीम को इनाम की घोषणा की है। पुलिस टीम में बेकनगंज थाने के उपनिरीक्षक शुभम सिंह, करनपाल सिंह, हेमंत राही, रितेश कुमार साहू, भानू प्रताप गौतम, कांस्टेबल प्रदीप कुमार व कमल कुमार शामिल रहे।
पहचान छिपाने के लिए मुंडवा दिया था सिर
इंस्पेक्टर ने बताया कि महिला ने बच्ची की पहचान छिपाने के लिए उसका सिर मुंडवा दिया था। महिला ने बच्ची को बहलाने के लिए सात दिन के भीतर पांच जोड़ी नए कपड़े, चॉकलेट, बिस्किट और आइसक्रीम का घर में ढेर लगा दिया था, लेकिन बच्ची का मन वहां नहीं लग रहा था। बच्ची परिजनों के सामने आते ही उनसे लिपट गई और फफक-फफक कर रोने लगी।
ये भी पढ़ें- कानपुर में तेज रफ्तार वैन की टक्कर से शिक्षक की मौत, बहन घायल; हेलमेट हो गया चकनाचूर...
