सीतापुर: बिसवां रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे, वजह जान हो जाएंगे हैरान
सीतापुर, अमृत विचार। गोण्डा से सीतापुर की तरफ जा रही मालगाड़ी के दो डिब्बे बिसवां रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गए। यह हादसा शनिवार देर शाम जानवर के पटरी पर आने से हुआ है। जिसके वजह से मालगाड़ी के लोको पायलट को अचानक इमरजेंसी ब्रेक लगानी पड़ी।
गोण्डा से सीतापुर की ओर जा रही मालगाड़ी शनिवार देर रात बिसवां रेलवे स्टेशन के पास डिरेल हो गई। पटरी पर अचानक छुट्टा जानवर आ जाने से ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दी, जिससे मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारी राहत कार्य में जुटे। ट्रेनों को वैकल्पिक मार्गों से चलाया जा रहा है। हादसे के बाद कुछ समय के लिए रेल यातायात प्रभावित रहा। फिलहाल रेलवे विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें- सीतापुर: प्रतिमा हटाने पहुंची पुलिस टीम पर पथराव, 11 पुलिसकर्मी घायल...5 लोग हिरासत में
