महिला कंडक्टरों की भर्ती...Kanpur के सिग्नेचर सिटी बस स्टेशन में 15 को लगेगा रोजगार मेला, ये आयु होनी चाहिए...
कानपुर, अमृत विचार। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने अपनी बसों में महिला कंडक्टर नियुक्त करने का फैसला लिया है। कानपुर में महिलाओं के लिए सिग्नेचर सिटी बस स्टेशन विकास नगर में 15 अप्रैल को रोजगार मेला लगेगा।
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम कानपुर परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल कुमार के मुताबिक महिला अभ्यर्थी को सीधे संविदा परिचालक पद पर अनुबंध पत्र के आधार पर नियुक्त किया जाना है। महिला अभ्यर्थी की शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट उत्तीर्ण है। सीसीसी प्रमाणपत्र होना अनिवार्य है।
महिला की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष होना चाहिए। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा में शासनादेश के अनुसार छूट दी जाएगी। रोजगार मेला के साथ-साथ परिवहन निगम की वेबसाइट पर ऑन लाइन भी आवेदन किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें- कानपुर के लुधौरा में माहौल बिगाड़ने में पांच और गिरफ्तार: दो समुदाय में मारपीट के बाद हुआ था पथराव
