अब समता आश्रम में नलकूप खराब, पेयजल की किल्लत
हल्द्वानी, अमृत विचार: गर्मियों के मौसम में नलकूप खराब होने से लोग पेयजल के लिए परेशान हो रहे है। रविवार को रामपुर रोड स्थित समता आश्रम में नलकूप खराब हो गया। इस वजह से करीब पांच हजार की आबादी पेयजल के लिए तरस गई। गर्मी बढ़ने के साथ ही पानी की डिमांड भी बढ़ जाती है लेकिन नलकूप खराब होने से पानी की समस्या और भी बढ़ रही है। राहत की बात है कि गौलापार के मदनपुर में खराब चल रहा नलकूप ठीक कर दिया गया है लेकिन पानी पहले की अपेक्षा कम आ रहा है।
जल संस्थान के अधिशासी अभियंता रविशंकर लोशाली ने बताया कि नलकूपों को ठीक कराया जा रहा है। शीघ्र ही पेयजल उपलब्ध होने लगेगा। इधर, गौला बैराज में गर्मी का असर बढ़ने के साथ ही जलस्तर कम होता जा रहा है। बैराज का जलस्तर अब 117 क्यूसेक के आसपास पहुंच गया है। सिंचाई विभाग के अनुसार, अगर अप्रैल से मई के दौरान अच्छी बारिश नहीं हुई तो दिक्कतें काफी बढ़ जाएंगी।
