कानियां महिला, पुरुष वॉलीबाल का महाकुंभ शुरू
रामनगर, अमृत विचार : कानियां मैदान में इस आयोजन की सबसे खास बात यह है कि यह पूरे उत्तराखंड का एकमात्र महिला ओपन वॉलीबाल टूर्नामेंट है। यह बात दीगर है कि इस प्रतियोगिता में पुरुषों की टीमें भी प्रतिभाग कर रहे है। लेकिन प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न जिलों की महिला टीमें भी भाग ले रही है। इस वर्ष भी टूर्नामेंट में उत्तराखंड के पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, हल्द्वानी, ऊधमसिंहनगर, देहरादून, रामनगर और खटीमा सहित कई जिलों से महिला टीमें पहुंची हैं। खास बात यह है कि इनमें से कई खिलाड़ी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं, यहां तक कि कुछ खिलाड़ी 38वें नेशनल गेम्स का भी हिस्सा रह चुके है।
ऋषिकेश और पौड़ी की महिलाओं ने जीते मुकाबले
कानियां में महिला दिन दिन महिलाओं के बीच मैच खेल गया जिस का शुभारंभ नगरपालिका अध्यक्ष हाजी, अकरम, व ज्येष्ठ ब्लाक प्रमुख संजय नेगी, व भाजपा नेता इन्द्र रावत, सभासद, विक्रम भट्ट द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। रविवार को पहला काशीपुर और ऋषिकेश के बीच खेला गया ऋषिकेश ने काशीपुर को 13-21,21-7,15-3 से हराया दूसरा मैच कानिया व पौड़ी के बीच खेला गया पौड़ी ने कानियां को 21-10,21-16 से हराया ये मैच देर रात तक चलेंगे। इस दौरान राजेश पांडेय, विक्की रावत, भारत भट्ट, कृतिक पांडेय, भूपेंद्र सिंह खाती निखिलेश भट्ट, सोनू घतयाडी, दीप करगेती, रोहित पंत मौजूद रहे।
