आंखों का उपचार कराए गए सेवानिवृत्त अधिकारी की जेब कटी
हल्द्वानी, अमृत विचार : आंखों के उपचार के लिए डॉ.सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय गए सेवानिवृत्त वनाधिकारी को चोरों ने अपना शिकार बना लिया। शातिरों ने उनकी जेब काट कर हजारों रुपए पार कर दिए। पीड़ित ने मामले में चिकित्सा अधीक्षक व पुलिस को तहरीर सौंपी है।
चंदन विहार बिठौरिया ऊंचापुल में रहने वाले कैलाश चंद्र कपिल वनाधिकारी के पद से सेवानिवृत्त हैं। कैलाश के मुताबिक बीती 3 अप्रैल को वह अपनी आंख दिखाने के लिए डॉ.सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय गए। अस्पताल पहुंचने पर उन्होंने पर्चा बनवाया। चिकित्सक को दिखाने के बाद वह फिर काउंटर पर गए और खून जांच के लिए फीस जमा की। यहां से वह खून की जांच के लिए पहुंचे और इसी दरम्यान शातिरों ने उनकी जेब से पर्स पार कर दिया। उनके पर्स में 8 हजार रुपए थे। मेडिकल चौकी इंचार्ज भूपेंद्र मेहता ने बताया कि अस्पताल में लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं।
