Happy Journey... बेलगावी और बेंगलूरू से चलेंगी ग्रीष्मकालीन ट्रेनें, जानें कब से होगा संचालन
लखनऊ, अमृत विचार: रेल यात्रियों की बेहतर आवागमन सुविधा को देखते हुये बेलगावी-मऊ-बेलगावी ग्रीष्मकालीन एक्सप्रेस विशेष गाड़ी चलाने का निर्णय लिया है। स्पेशल ट्रेन चलने से रेल यात्रियों की यात्रा जहां आसानी हो सकेंगी वहीं सफर सुगम,सुरक्षित होगा ।
बेलगावी-मऊ-बेलगावी ग्रीष्मकालीन एक्सप्रेस विशेष गाड़ी दोनों दिशाओं में 6 फेरे लगाएगी। इसमें सामान्य, स्लीपर, वातानुकूलित सहित 21 कोच रहेंगे। 07327 नंबर ट्रेन बेलगावी से मऊ के लिए 13, 20, 27 अप्रैल और 4, 11 मई को चलेगी। ये ट्रेन बेलगावी से रविवार सुबह 11:30 बजे चलकर मंगलवार सुबह 10:30 बजे मऊ पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 07328 मऊ से बेलगावी के लिए 9, 16, 23, 30 अप्रैल और 7, 14 मई को चलाई जाएगी। वापसी बुधवार को रात 8:00 बजे मऊ से प्रस्थान कर प्रमुख स्टेशनों पर रुकते हुए शुक्रवार शाम 5:00 बजे बेलगावी पहुंचेगी।
इसी तरह एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलूरू-गोरखपुर के लिए भी ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी चलेगी। बेंगलूरू से 12,19,26 मई को प्रत्येक सोमवार और गोरखपुर से 16, 23 30 मई प्रत्येक शुक्रवार को 3 फेरों के लिए चलेगी। ट्रेन नंबर 06529 एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल, बेंगलूरू-गोरखपुर ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी 12, 19,26 मई को बेंगलूरू से 19.00 बजे प्रस्थान कर देवरिया सदर से 5.10 बजे छूटकर गोरखपुर 06.40 बजे पहुंचेगी। यात्री रूट, ठहराव और समय-सारणी की जानकारी रेल मदद हेल्पलाइन नं. 139 पर ले सकते हैं।
यह भी पढ़ेः लखनऊ में बदला स्कूलों का समय, अब एक बजे तक ही संचालित होंगे स्कूल
