Kanpur: स्कूलों की लूट के खिलाफ सड़कों पर उतरेगी कांग्रेस, अभिभावकों के साथ मिलकर कांग्रेसी स्कूलों का करेंगे घेराव
कानपुर, अमृत विचार। निजी स्कूलों में कापी, किताब और ड्रेस के नाम पर लूट हो रही है जिससे शिक्षा आम लोगों की पहुंच से बाहर होती जा रही है। कांग्रेस इसे बर्दाश्त नहीं करेगी। जल्द ही अभिभावकों के साथ मिलकर कांग्रेस सड़कों पर उतरेगी और मनमानी करने वाले स्कूलों को घेरेगी।
कानपुर महानगर कांग्रेस कमेटी की तिलक हाल में बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता कर रहे नगर अध्यक्ष पवन गुप्ता ने कहा कि निजी स्कूलों की मनमानी के चलते मध्यम वर्ग के बच्चों की पढाई प्रभावित हो रही है। बड़े-बड़े निजी स्कूलों ने खुलेआम लूट मचा रखी है। अभिभावकों को एक ही दुकान से महंगी किताबें और ड्रेस खरीदने को मजबूर किया जा रहा है। इसके अलावा रोक के बावजूद हर क्लास में एडमिशन फीस ली जा रही है।
कांग्रेस की मांग है कि लूट खसोट करने वाले स्कूलों पर शासन प्रशासन अंकुश लगाए। उन्होंने कहा कि निजी स्कूलों ने अभिभावकों पर मानसिक दबाव बना रखा है। बैठक में संदीप शुक्ला, पूर्व विधायक भूधर नारायण मिश्रा, पूर्व जिलाध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री, नरेश चंद्र त्रिपाठी, धवल पांडे , सिद्धार्थ काशीवार, ब्रजेश शर्मा, आर के जगत, राजकुमार यादव, सुनील ओमर, राम गोपाल उत्तम, मुन्ना खां, इखलाक डेविड, शंकर दत्त मिश्रा आदि थे।
