रामपुर: स्कूली बस की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत
रामपुर/बिलासपुर, अमृत विचार। स्कूली बस की चपेट में आने से बाइक सवार युवक घायल हो गया। हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर आ गए और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। शाम को पोस्टमार्टम हो जाने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया।
सोमवार दोपहर उत्तराखंड बार्डर स्थित ग्रीन पार्क कालोनी के सामने गदरपुर रोड पर स्कूली वाहन ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया था। चीख पुकार सुनकर घटना स्थल पर पहुंचे स्थानीय नागरिकों और राहगीरों ने दुर्घटना की रुद्र बिलास चौकी प्रभारी अमित कुमार को जानकारी दी। चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने आनन-फानन में घायल को इलाज के लिए एक नजदीकी चिकित्सालय में भर्ती कराते उससे पहले ही घायल ने रास्ते में दम तोड़ दिया।
प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह ने बताया कि मृतक की शिनाख्त 18 वर्षीय शाहिद अली पुत्र मोहम्मद अहमद निवासी मोहल्ला बरबलान थाना कटघर मुरादाबाद के रूप में की गई है। मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी। उसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जहां शाम को पोस्टमार्टम हो जाने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया। उसके बाद परिजन शव लेकर घर के लिए रवाना हो गए। पुलिस का कहना है कि तहरीर प्राप्त होने पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
मृतक का 7 भाइयों में था पांचवां नंबर
परिजनों का कहना है कि शाहिद अली रुद्रपुर के इंद्रा चौक स्थित एक होटल में काम करता था। वह सात भाइयों में पांचवे नंबर का था। उसकी मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बेटे के मरने की खबर सुनकर परिजन अस्पताल पहुंच गए थे। उसके बाद उन्होने पुलिस से जानकारी ली थी। शाम तक परिजन अस्पताल में ही खड़े रहे।
ये भी पढ़ें - Rampur : फेसबुक पर भाजपा नेता की फोटो पोस्ट कर की आपत्तिजनक टिप्पणी, 4 पर रिपोर्ट दर्ज
