बीडीसी हत्याकांड : अवैध संबंधों के चलते पत्नी ने पति की कराई थी गोली मारकर हत्या

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Manish Saini Murder Case : रायबरेली जनपद के शिवगढ़ इलाके में पूर्व बीडीसी मनीष कुमार सैनी (34) की हत्या का 12 घंटे में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मनीष की पत्नी ने प्रेमी के संग मिलकर पति की गोली मारकर हत्या करवाई थी। मनीष पत्नी के प्रेम-प्रसंग में रोड़ा बन चुका था। मंगलवार को पुलिस ने दोनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। 

गौरतलब है कि 07 अप्रैल को शिवगढ़ थानाअंतर्गत मालिन के पुरवा गांव में पूर्व बीडीसी मनीष सैनी का शव गेंहू के खेत में बरामद हुआ था। एसपी डॉ.  यशवीर सिंह ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के गरीब का पुरवा निवासी मनीष सैनी अपनी ससुराल शिवगढ़ थाना क्षेत्र के मालिन का पुरवा मजरे शिवली में आयोजित भण्डारे में शामिल होने आया था।

पत्नी रूबी ने प्रेमी सुनील कोरी के संग मिलकर एक साजिश रची थी। जिसके तहत रूबी ने पति हत्या की योजना बनाकर  प्रेमी सुनील कोरी को भी वहां बुला लिया था। इस बीच प्रेमी सुनील और रूबी पास के खेत में सम्बन्ध बनाने चले गए। उधर, मनीष को शक हुआ तो वह भी दोनों को ढूंढते हुए खेत में पहुंच गया। वहां सुनील ने पहले से अपने पास मौजूद असलहे से दो गोली मारकर मनीष की हत्या कर दी। पुलिस ने मुखबिरों से सुरागरसी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें:- बेटी के शादी से पहले दामाद के साथ फरार हुई सास, 2.5 लाख कैश और ज्वेलरी लेकर गायब

संबंधित समाचार