हल्द्वानी में आधी रात 'मामू' ने दौड़ाई पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार : नशा तस्कर मामू और उसके साथी ने आधी रात बनभूलपुरा पुलिस को जमकर दौड़ाया। कभी इस तो कभी उस गली पुलिस से बचते फिर रहे तस्कर अंत में हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने दो तस्करों को पकड़ा और उनके पास से नशे के 36 इंजेक्शन बरामद किए हैं। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। 

रात करीब पौने एक बजे थे। बनभूलपुरा थाने की पुलिस टीम गश्त पर थी। महिला दरोगा मोनी टम्टा टीम के साथ मोहम्मदी मस्जिद पहुंची तो दो लोगों को देखा। उक्त शातिर पुलिस को देखते ही भाग खड़े हुए। पुलिस ने उनका पीछा शुरू किया। पुलिस के बचने के लिए शातिर कभी इधर तो कभी उधर भागने लगे। करीब 15 मिनट पर शातिर पुलिस को दौड़ाते रहे और अंतत: पकड़ लिए गए।

तलाशी में आरोपियों के पास से नशे के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले 36 इंजेक्शन बरामद किए। पूछताछ में शातिरों ने अपना नाम इंद्रानगर बनभूलपुरा निवासी रियासत और मलिक का बगीचा बनभूलपुरा निवासी मुकीम उर्फ मामू बताया। थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के आदेश पर उन्हें जेल भेज दिया गया है। 

संबंधित समाचार