अखिलेश यावद को 'टोंटी चोर' बोलने पर भड़की सपा की महिला विंग, जूही सिंह, सुमैया राणा समेत 25 पर दर्ज FIR, जानें पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊः समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने टोंटी चोर बोल दिया। उनके इस बयान पर मंगलवार को सपा की महिला विंग ने राजधानी लखनऊ में जोरदार प्रदर्शन किया था। आरोप है कि इस दौरान सपा की महिला नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राजभवन के सुरक्षा घेरे को तोड़ने और ट्रैफिक प्रभावित किया। जिसके बाद सब इंस्पेक्टर बागेश शर्मा ने महिला विंग राष्ट्रीयध्यक्ष जूही सिंह, सुमैया राणा समेत 25 अज्ञात के खिलाफ हजरतगंज थाने में मुकदमा दर्जा किया है। 

दरअसल, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर दिल्ली की मुख्यमंत्री ने टिप्पणी दी। जिसके बाद सपा की महीला विंग ने मंगलवार को प्रदर्शन और नारेबाजी की। सपा महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह की ओर से गांधी प्रतिमा हजरतगंज पर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में कई महिला सपा नेता और कार्यकर्ता शामिल हुई थीं। आरोप है कि महिला नेताओं ने गांधी प्रतिमा से लौटते वक्त राजभवन का सुरक्षा घेरा तोड़ने की कोशिश की इसके साथ ही ट्रैफिक को प्रभावित किया गया।

दर्ज हुआ मुकदमा

इस मामले में हजरतगंज कोतवाली में जूही सिंह, पायल किन्नर, बीना रावत, सुमैया राणा, सुमन यादव, वंदना चतुर्वेदी समेत 25 अज्ञात महिला कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। बता दें कि दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने एक टीवी चैनल से बात करते हुए अखिलेश यादफाव को टोटी चोर कह दिया था। 

यह भी पढ़ेः आगराः मां-बेटी का शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी, पति ने धारधार हथियार से रेता गला

संबंधित समाचार