रामपुर: पति और परिवार के लोगों ने महिला को पीट कर किया घायल, 6 लोगों पर FIR
रामपुर, अमृत विचार: महिला को पति एवं परिवार के लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नगर के मोहल्ला काजीपुरा निवासी महिला नाजरीन पत्नी मुजीबुर्रहमान ने पुलिस को तरहरीर देकर बताया कि वह घर पर थी, तभी सौतेला बेटा सईदुल उसकी पत्नी रिदा व देवर अजीज पुत्र खलीक उरहमान व देवरानी शगुप्ता पत्नी अजीज व मुजीब उरहमान पुत्र खलीक उरहमान निवासी मोहल्ला काजीपुरा ने व नन्द फरजाना पत्नी मोहम्मद शमी निवासी मोहल्ला रांड ने गाली-गलौज करते हुऐ मारा पीटा। जिससे उसके गम्भीर चोटें आई हैं। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- Bareilly: 40 से ज्यादा ट्रेनें कैंसिल, यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें
संबंधित समाचार
टॉप न्यूज
Vijay Hazare Trophy: T20 से बाहर लेकिन इस टूर्नामेंट को खेलते नजर आएंगे गिल...पंजाब की टीम में शामिल
