कानपुर में आढ़ती के पिता के घर से 50 लाख के जेवर चोरी: नौकरानी पर आशंका, पूछने पर साधी चुप्पी

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

चमनगंज थानाक्षेत्र का मामला, नौकरानी पर आशंका 

कानपुर, अमृत विचार। चमनगंज थानाक्षेत्र में आढ़ती के वृद्ध पिता के घर से 50 लाख के जेवर चोरी हो गए। आढ़ती ने नौकरानी पर आशंका जताते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस परिवार के लोगों व नौकरानी के बयान दर्ज कर जांच कर रही है।

हुमायूंबाग स्थित फ्लैट में वृद्ध अब्दुल कुद्दूस पत्नी रेशमा बानो के साथ रहते हैं, जबकि उनके दो आढ़ती बेटे महमूद आलम व मशरूफ पत्नी-बच्चों के साथ किदवई नगर में रहते हैं। महबूब आलम ने पुलिस को बताया कि चार अप्रैल को बहन शाहिस्ता बच्चे के साथ लखनऊ ससुराल से मायके पिता के घर आई थी। उसी दोपहर करीब साढ़े तीन बजे माता-पिता डॉक्टर को दिखाने गए थे। घर पर शाहिस्ता व टाटमिल निवासी नौकरानी से थीं। 

शाम करीब छह बजे दो घर लौटे थे। इसके बाद जब मां ने अलमारी का लॉकर देखा तो सोने के जेवर गायब मिले। पिता ने उन्हें इसकी जानकारी दी तो दोनों भाई भी परिवार संग उनके फ्लैट पहुंच गए। सभी ने नौकरानी पर शक जताया और उससे जेवर के बारे में पूछा, लेकिन वह कुछ नहीं बोली। इसके बाद चमनगंज थाने में इसकी शिकायत की। उन्होंने पुलिस को बताया कि चोरी हुए सोने के जेवर करीब 550 ग्राम थे। चमनगंज इंस्पेक्टर संजय राय ने बताया कि नौकरानी पर आशंका जताकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- इटावा में घर पर सो रहे युवक की गोली मारकर हत्या: हमलावरों ने सिर पर मारी दो गोलियां, खून से लथपथ शव देखकर उड़े होश

संबंधित समाचार