इटावा में घर पर सो रहे युवक की गोली मारकर हत्या: हमलावरों ने सिर पर मारी दो गोलियां, खून से लथपथ शव देखकर उड़े होश

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

इटावा, अमृत विचार। भरथना थानाक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नगला मुलू, विवौली में देर रात हमलावरों ने घर में सो रहे युवक की सिर में गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। गोलियां की आवाज सुनते ही हड़कंप मच गया। तेज आवाज सुनकर जब तक परिजन कुछ समझ पाते तब तक हमलवार घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। 

युवक को लहूलुहान देखकर परिजनों के होश उड़ गए। घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर एएसपी समेत पुलिस ने पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की। मृतक लाल सिंह के पास सो रही दादी सुखदेवी ने बताया नाती की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। छोटे भाई सिंटू ने कहां हम दो भाई और एक बहन है। सबसे बड़ा भाई लाल सिंह ऑनलाइन मेटा वर्क में बिज़नेस करता था, जो घर के बरामदे में सो रहा था, तभी रात करीब एक बजे हमलावरों ने दो गोलियां मारकर उसकी हत्या कर दी गई। 

घटना के संबंध में एएसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह ने बताया एक युवक के सिर में दो गोली लगी हुई है। जिसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। शव काे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- फर्रुखाबाद में मजहब की दीवार तोड़ इश्क के समंदर में डूबी मुस्लिम युवती, हिंदू युवक से रचाई शादी, घरवालों ने कहा ये...

 

संबंधित समाचार