फतेहपुर की घटना के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे सरकार: मायावती 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में किसान परिवार के तीन सदस्यों की हत्या को कानून व्यवस्था की कमजोरी बताते हुये बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने कहा कि सरकार दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई कर पीडित परिवार को न्याय दिलाये। 

मायावती ने बुधवार को एक्स पर पोस्ट किया “ यूपी में आए दिन हर छोटी-छोटी बात पर लोगों का शोषण व उत्पीड़न आदि हो रहा है जिसके तहत् अभी हाल ही में ज़िला फतेहपुर के एक ही किसान परिवार के 3 क्षत्रिय/ठाकुरों की व एक दलित व्यक्ति की भी हत्या कर दी गई है, जिससे लोगों में वहाँ काफी दहशत व्याप्त है। ” 

उन्होंने कहा “ सरकार दोषियों के विरुद्ध सख़्त क़ानूनी कार्रवाई करके वहाँ पीड़ित परिवार को समय से न्याय दे तथा कानून-व्यवस्था को भी सुधारने पर विशेष ध्यान दे। ” गौरतलब है कि फतेहपुर के हथगाम क्षेत्र में मंगलवार को भाकियू नेता की भाई और पुत्र समेत नृशंस हत्या कर दी गयी थी। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि चार अन्य की तलाश की जा रही है। 

ये भी पढ़ें- Lucknow Green Corridor : हनुमान सेतु से समतामूलक चौराहे तक फर्राटा भरेंगे वाहन, मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी की सुविधा 

संबंधित समाचार