शाहजहांपुर: चौकी से चंद कदम की दूसरी पर युवक का अधजला शव मिलने से हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

तिलहर/शाहजहांपुर, अमृत विचार। नगरिया पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर हाइवे के किनारे चक रोड पर एक अज्ञात युवक का अधजला शव सटे गेहूं के खेत में मिलने से सनसनी फैल गयी। मौके पर शव देखने वालों की भीड़ लग गयी। आशंका व्यक्त की जा रही है कि हत्या करके शव को जलाने का प्रयास किया गया है। पुलिस लाइन से पहुंची फॉरेसिंक टीम ने जांच करके नमूने लिए। एसपी ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और दिशा निर्देश दिए। पुलिस एक व्यक्ति से पूछताछ कर रही है।
     
हाइवे पर नगरिया पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर चक रोड पर बुधवार की सुबह सात बजे राहगीरों ने एक युवक का अधजला शव सटे गेहूं के खेत में पड़ा देखा। हाइवे से करीब दो सौ मीटर दूरी पर था। राहगीरों की भीड़ लग गई। राहगीरों ने डायल 112 को सूचना दी। डायल 112 के सिपाही मौके पर पहुंची और तिलहर थाना को सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे और अधजले शव को खाई से बाहर लाए। पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया। शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है। मृतक की उम्र 25 वर्ष है। पुलिस लाइन से फॉरेसिंग टीम मौके पर पहुंची और जांच करके नमूने लिए। 

प्रभारी निरीक्षक ने शव मिलने की अधिकारियों को दी। एसपी राजेश द्विवेदी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया। एसपी ने प्रभारी निरीक्षक को शव की शिनाख्त कराने और घटना के खुलासे के निर्देश दिए है। इधर, पुलिस ने एक युवक को पूछताछ के लिए थाना पर बैठा रखा है। प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: तत्कालीन सीएमओ ने कर दिया फर्जीवाड़ा, डीएम ने भेजी जांच रिपोर्ट

संबंधित समाचार