लखीमपुर खीरी: सचिवालय में बाहरी लोगों को रहता देख भड़के सीडीओ ने ग्राम सचिव को किया निलंबित

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। सीडीओ बुधवार को सदर ब्लॉक की ग्राम पंचायत इकबालपुर पहुंचे। औचक निरीक्षण में सचिवालय में बाहरी व्यक्ति रहता मिला। इससे नाराज सीडीओ ने ग्राम सचिव को निलंबित और पंचायत सहायक की सेवा समाप्त करने के लिए निर्देशित किया। सीडीओ की इस कार्रवाई से अन्य ब्लॉकों में भी हड़कंप मच गया है।
 
मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक कुमार ने बुधवार को इकबालपुर के पंचायत सचिवालय पहुंचे, जिसमें ताला लटक रहा था। यह देखकर उनका माथा ठनक गया। इस पर उन्होंने ताला खुलवाने के निर्देश दिए। ताला खुलने पर सचिवालय में घरेलू सामान रखा मिला। इसकी जानकारी करने पर मौजूद जिम्मेदार बगले झांकते नजर आए। मालूमात करने पर बाहरी व्यक्ति के रहने की पुष्टि हुई। इस पर सीडीओ का पारा सातवें आसमान पहुंच गया। सचिवालय में इस तरह की लापरवाही और असंवेदनशीलता को गंभीरता से लेकर सीडीओ ने ग्राम  पंचायत सचिव को निलंबित करने का आदेश देकर पंचायत सहायक की सेवा समाप्त करने की निर्देश दिए। 

इसके बाद वह कम्पोजिट विद्यालय इकबालपुर और आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचे। वहां पर विद्यालय में एक कक्षा की छत टूटी मिली। जिसमें शिक्षण कार्य होता मिला। दरवाजे और खिड़कियों के शीशे भी टूटे मिले। विद्यालय के शौचालय में गंदगी मिलने के साथ जल आपूर्ति का भी इंतजाम नहीं मिला।  इस पर सीडीओ ने नाराजगी जताकर व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान ब्लॉक के बीडीओ एवं बीईओ आदि मौजूद मिले।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: मुंडन संस्कार से लौटते वक्त ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से 12 घायल

संबंधित समाचार