लखीमपुर खीरी: मुंडन संस्कार से लौटते वक्त ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से 12 घायल
बेहजम, अमृत विचार। थाना नीमगांव क्षेत्र में मुंडन संस्कार कराकर वापस जा रही एक ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जाकर पलट गई। इससे चीख पुकार मच गई। हादसे में महिलाओं समेत 12 लोग घायल हुए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया, जहां से मरहम पट्टी के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई।
थाना नीमगांव क्षेत्र के गांव लोनपुरवा निवासी किशोरी लाल अपनी नातिन का मुंडन संस्कार अमृतपुर कराने गए थे। वहां से वापस आते समय लखनियारपुर के पास सामने से आ रही कार ने खड़ी बाइक में सामने से टक्कर मार दी। दूसरी तरफ से आ रहे ट्रैक्टर ट्राली के चालक ने अचानक ट्रैक्टर ट्राली में ब्रेक लगा दिए। इससे ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जाकर पलट गई। हादसे में मोहिनी (24), सुनीता (22), अजय (22), कांति देवी (35), श्रीदेवी (32), नंदरानी (40), सोहनी (22), रोशनी (35), मुकेश (18), राजेश (35), फूलमती (70) गायत्री देवी सहित 12 लोग घायल हो गए।
आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना देकर बचाव एवं राहत कार्य शुरू किया। सूचना पाकर एसओ सुनीता कुशवाहा भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गई। उन्होंने हादसे में घायल महिलाओं समेत 12 लोगों को अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार करने के बाद सभी को छुट्टी दे दी। नीमगांव एसओ सुनीता कुशवाहा ने बताया कि हादसे में नौ महिलाएं समेत 12 लोग घायल हुए हैं। किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई है। सभी का उपचार कराकर उनके घरों को भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: शाहजहांपुर जा रहे अधिवक्ता की सड़क हादसे में मौत
