लखीमपुर खीरी: शाहजहांपुर जा रहे अधिवक्ता की सड़क हादसे में मौत

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। शाहजहांपुर किसी काम से जा रहे शहर के मोहल्ला रामनगर कॉलोनी निवासी अधिवक्ता की बाइक में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें सीएचसी भिजवाया, जहां से जिला अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई। इससे उनके परिवार में चीख पुकार मची हुई है।
 
शहर के मोहल्ला रामनगर कालोनी निवासी अधिवक्ता रमेश चौधरी (55) बुधवार की सुबह किसी काम से  शाहजहापुर जा रहे थे। पीलीभीत-बस्ती हाईवे पर सुबह करीब नौ बजे रजागंज और मुड़िया के बीच अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में रमेश चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर घायल हालात में उन्हें सीएचसी फरधान भिजवाया। यहां पर हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचते ही रमेश की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: विनोद शंकर अवस्थी बोले- भाजपा के लिए हर चुनाव एक युद्ध, पर संकल्प जीत है

संबंधित समाचार