लखीमपुर खीरी: विनोद शंकर अवस्थी बोले- भाजपा के लिए हर चुनाव एक युद्ध, पर संकल्प जीत है

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

धौरहरा, अमृत विचार: धौरहरा के श्री राम वाटिका धाम में बुधवार को भाजपा का सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुआ, जिसमें बूथ कार्यकर्ताओं से लेकर जिला मंत्री एवं विधायक तक शामिल हुए। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि भाजपा के लिए हर चुनाव एक युद्ध है, पर हमारा संकल्प जीत ही है।"

सक्रिय सदस्य सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन कार्यक्रम अध्यक्ष विधायक विनोद शंकर अवस्थी एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक बाला प्रसाद अवस्थी के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ, जबकि मुख्य अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष धौरहरा की पूर्व सांसद रेखा वर्मा कार्यक्रम में नहीं पहुंच सकी। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक विनोद शंकर अवस्थी ने कहा, "भा.ज.पा. एक पार्टी नहीं, विचारधारा है। हमें इसे बढ़ाने के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए।"

विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक बाला प्रसाद अवस्थी ने कहा कि कुछ लोग वक्फ और धारा 370 के समर्थक हैं। उन्हें भाजपा के विकास कार्य दिखाई नहीं दे रहे हैं। भाजपा का हर कार्यकर्ता एक योद्धा की तरह काम कर रहा है। इसलिए भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है।

इस मौके पर जिला मंत्री दुर्गेश नंदन पांडेय, संयोजक सरयू प्रकाश पांडेय, पूर्व ब्लॉक प्रमुख राजीव अवस्थी लालू भैया, शिवम सिंह, कन्हैया बाजपेयी, भोलानाथ, अनिल गुप्ता, सुरेंद्र दीक्षित आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- कासगंज: प्रेमिका की मौत के बाद प्रेमी जिंदगी से हारा! जहरीला पदार्थ खाकर दे दी जान

संबंधित समाचार