Kanpur में तिहरे हत्याकांड के आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़: दो के पैर में लगी गोली, स्कॉर्पियो से भागने की कर रहे थे कोशिश
कानपुर, अमृत विचार। फतेहपुर जिले के हथगाम थाना क्षेत्र के अखरी गांव में मंगलवार को हुए तिहरे हत्याकांड के दो आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। हत्याकांड के बाद आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस चेक पोस्ट पर चेकिंग कर रही थी, तभी स्कॉर्पियो गाड़ी से भागने की कोशिश कर रहे दो आरोपियों से मुठभेड़ हुई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों के पैर में गोली लगी है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सनसनीखेज तिहरे हत्याकांड के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी ने एसओजी, औंग और खागा थाने की पुलिस टीमें गठित की थीं। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि अखरी गांव निवासी भाकियू के जिला उपाध्यक्ष विनोद सिंह उर्फ पप्पू सिंह, उनके बेटे अभय सिंह और छोटे भाई पिंकू सिंह की गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया था। सभी थाना क्षेत्रों में चेकिंग की जा रही थी। इंटेलिजेंस विंग, खागा और औंग थाने की संयुक्त टीम प्रेमनगर-बुदवन मार्ग पर बरकतपुर गांव के पास बदलुवापुर मोड़ पर पुलिस चेक पोस्ट पर चेकिंग कर रही थी, तभी ब्लैक स्कार्पियो गाड़ी प्रेमनगर से बुदवन की ओर आती दिखी।
पुलिस ने गाड़ी रोकने का इशारा किया तो उस पर सवार लोग गाड़ी मोड़कर भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर ली। अपने को घिरता देख का सवारों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में तिहरे हत्याकांड के नामजद आरोपी पीयूष सिंह पुत्र सुरेश सिंह के दाहिने पैर और सज्जन सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह के बाएं पैर में गोली लगी, जिससे घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर तलाशी ली तो दोनों के पास से दो तमंचा 315 बोर, तीन खोखा, एक जिंदा कारतूस, दो मोबाइल फोन और 1700 रुपये बरामद हुए। स्कॉर्पियो गाड़ी नंबर यूपी-71एएस/0740 को भी बरामद किया गया है। एसपी ने बताया कि तिहरे हत्याकाण्ड में शामिल इन दोनों अभियुक्तों के अलावा मुख्य आरोपी पूर्व प्रधान सुरेश सिंह उर्फ मुन्नू, उपेन्द्र को भी गिरफ्तार किया गया है।
चार आरोपी गिरफ्तार, दो हमलावर अभी भी फरार
तिहरे हत्याकांड में मारे गए छोटे भाई अनूप सिंह उर्फ पिंकू सिंह की पत्नी मनीषा सिंह की तहरीर के आधार पर पुलिस ने गांव के पूर्व प्रधान सुरेश सिंह उर्फ मुन्नू सिंह, उसके बेटे पीयूष सिंह, भूपेंद्र सिंह, सज्जन सिंह, विवेक सिंह और ज्ञान सिंह उर्फ विपुल के खिलाफ हत्या की एफआईर दर्ज की है। हत्याकांड के बाद फरार हुए दो आरोपियों सुरेश सिंह उर्फ मुन्नू सिंह व भूपेंद्र सिंह को मंगलवार की दोपहर ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। मंगलवार रात मुठभेड़ के दौरान पीयूष सिंह और सज्जन सिंह को दबोच लिया।
