रामपुर: शादी के कार्ड बांटने चंडीगढ़ गए युवक की ट्रेन से गिरकर मौत

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

ढकिया, अमृत विचार। चंडीगढ़ शादी के कार्ड बांटने गए युवक की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। युवक की बरात 23 अप्रैल को जानी थी। युवक की मौत होने से जहां शादी की खुशियां मातम में बदल गईं और घर में कोहराम मच गया है। 

ढकिया चौकी क्षेत्र के घारमपुर नरेंद्रपुर गांव निवासी सुखपाल दिवाकर के 22 वर्षीय बेटे बॉबी की 23 अप्रैल को बरात जानी थी। घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं। शादी की तैयारी के बीच बॉबी अपनी शादी के कार्ड बांटने चंड़ीगढ़ गया था। बताया जाता है कि 6 अप्रैल को चंडीगढ़ से कार्ड बांटकर घर को लौट रहा था। किसी तरह से अंबाला में घर को लौटते समय ट्रेन से गिर गया। 

अंबाला रेलवे पुलिस द्वारा घायल हुए युवक बॉबी को चंडीगढ़ ले जाकर पीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया। साथ ही परिजनों को फोन कर घटना की सूचना दी गई। परिजन चंडीगढ़ अस्पताल पहुंचे। लेकिन हालत गंभीर होने के चलते  मंगलवार को युवक की चंडीगढ़ पीजीआई अस्पताल में मौत हो गई। युवक की मौत होने की खबर जब उसके घर पहुंची तो घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था। 

संबंधित समाचार