Lucknow: भाई की प्रेमिका को युवक ने घर में घुसकर मारी गोली, हालत नाजुक, जानें पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी लखनऊ के पारा के हंसखेड़ा इलाके में बुधवार देर रात पड़ोसी ने घर में घुसकर अंशिका यादव (24) को गोली मार दी। पेट में गोली लगने से वह खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ी। फायरिंग की आवाज सुनकर घरवाले दौड़े तो आरोपी तमंचा लहराते हुए भाग निकला। आनन-फानन में घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायल की हालत नाजुक बतायी जा रही है। पुलिस आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है।

इंस्पेक्टर पारा सुरेश सिंह ने बताया कि हंसखेड़ा इलाके में अंशिका यादव परिवार के साथ रहती है। पड़ोस में सतीश यादव उर्फ डेनी परिवार के साथ रहता है। बुधवार देर रात करीब 11 बजे अंशिका और घरवाले खाना खाकर सोने जा रहे थे। इसी बीच सतीश यादव बाइक से पड़ोसी के घर पहुंचा। खटखटाने की आवाज सुनकर अंशिका ने गेट खोला तो सतीश गाली-गलौज करने लगा। अंशिका ने गाली देने का विरोध किया तो आरोपी सतीश ने तमंचा निकालकर फायर कर दिया।

पेट में गोली लगने से अंशिका खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी सतीश मौके से भाग निकला। घटना देख पड़ोसी मदद के लिए दौड़े। आरोपी के भाई संदीप उर्फ गोगा ने घायल को उसके भाई की मदद से मोटरसाइकिल पर बैठाया और लोकबंधु अस्पताल लेकर पहुंचे। बताया जा रहा है कि संदीप और अंशिका का प्रेम-प्रसंग है। 

वहीं, संदीप का भाई सतीश उसे पसंद करता था। अंशिका को भाई के करीब होने पर सतीश उससे चिढ़ने लगा था। सतीश को लगता था कि अंशिका के कारण घर में कलह होती है। डॉयल-112 पर सूचना मिलते ही पारा पुलिस घटनास्थल और फिर अस्पताल पहुंची। इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी की तलाश में छापेमारी की जा रही है।

प्रेमी पर दर्ज हैं कई मामले

शुरुआती पड़ताल में पता चला कि आरोपी सतीश के भाई संदीप के खिलाफ पारा और अन्य थानों में कई मामले दर्ज हैं। मोहल्ले में चर्चा है कि संदीप को कुछ समय पहले ही जिला बदर किया गया था।

यह भी पढ़ें:-अजब प्रेम की गजब कहानी: अब गोपाल की हुई गीता, विवाहित जोड़ा अपने-अपने जीवनसाथी और बच्चों को छोड़ रचाई दूसरी शादी

 

संबंधित समाचार