हल्द्वानी से किशोर, रामनगर से किशोरी लापता

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

रामनगर, अमृत विचार: हल्द्वानी से एक किशोर तो रामनगर से एक किशोरी संदिग्ध परस्थितियों में लापता हो गई। हल्द्वानी में काठगोदाम थाना क्षेत्र के चौफुला चौराहा दमुवाढूंगा निवासी युवक ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका छोटा भाई 17 वर्ष का है और कक्षा 12 का छात्र है। सोमवार सुबह वह स्कूल के लिए आठ बजे निकला और तय समय पर लौटकर घर भी आ गया, लेकिन घर आने के बाद वह फिर बिना बताए घर से निकल गया और लौटकर नहीं आया।

काफी तलाश के बाद भी उसका पता नहीं चला तो पुलिस से शिकायत की गई। काठगोदाम थानाध्यक्ष दीपक बिष्ट ने बताया कि मामले में गुमशुदगी दर्ज कर किशोर की तलाश शुरू कर दी गई है। सीसीटीवी कैमरों की भी फुटेज खंगाली जा रही हैं। वहीं, रामनगर में पीरुमदारा क्षेत्र की एक महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीते दिनों उसकी 16 साल की पुत्री बिना किसी को बताए कहीं चली गई है। उसकी काफी खोजबीन की लेकिन पता नहीं चल पाया है। एसएसआई कोतवाली मोहम्मद यूनुस ने बताया कि किशोरी की गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है।